प्राग , दिसंबर 15 -- चेक गणराज्य में आंद्रेज बाबिस के नेतृत्व वाली नयी चेक गठबंधन सरकार ने सोमवार को पद की शपथ ली।
नयी सरकार ने यूक्रेन को समर्थन देने से दूरी बनाकर एक निश्चित नीतिगत बदलाव और यूरोपीय संघ की प्रमुख पहलों के प्रति संदेहपूर्ण रुख अपनाने का संकेत दिये हैं।
राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने प्राग कैसल में नये मंत्रिमंडल को पद की शपथ दिलायी। इसी के साथ ही चेक गणराज्य में पूर्व प्रधानमंत्री पेट्र फियाला के प्रबल पश्चिमी समर्थक प्रशासन का औपचारिक रूप से अंत हो गया। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने चेक गणराज्य को यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी और लाखों यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बनाया था। श्री बाबिस पहले 2017-2021 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनके एनो (या येस) आंदोलन ने अक्टूबर के चुनाव में जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। उन्होंने अब दो छोटे, सत्ता विरोधी समूहों के साथ बहुमत गठबंधन बनाया है, जिसमें अप्रवासी विरोधी फ्रीडम एंड डायरेक्ट डेमोक्रेसी पार्टी और दक्षिणपंथी मोटर चालक फॉर देमसेल्व्स शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित