वाहन पुलिस कुचला।

देहरादून , अक्टूबर 19 -- उत्तराखंड के देहरादून में रविवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक ने तीन पुलिस कर्मियों द्वारा रुकने का इशारा करने पर उन्हें कुचल दिया।

तीनों कर्मियों को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली डालनवाला के आराघर टी जंक्शन पर आज तड़के करीब 3:45 बजे पर पिकेट/चेकिंग ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन तथा कमला प्रसाद द्वारा आराघर टी जंक्शन में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक वाहन को रोकने पर चालक द्वारा तीनों पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर करते हुए सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर तीनों पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित