तिरुवनंतपुरम , नवंबर 01 -- केरल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बेंगलुरु और एर्नाकुलम बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री चंद्रशेखर ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु-एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस अगले हफ़्ते शुरू होगी और इसी के साथ ही मलयाली लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी जाएगी।
उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में केंद्र सरकार से लोगों को इस मांग को उठाया था और मुझे खुशी है कि इसे मंज़ूरी देने के बाद जल्द ही शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदर्शन की राजनीति के अभियान के तहत एक और वादा पूरा किया गया।"उन्होंने कहा, "इस बेहद ज़रूरी सेवा को साकार करने के लिए श्री मोदी और श्री वैष्णव का धन्यवाद।"उन्होंने कहा कि यह ट्रेन हज़ारों मलयाली लोगों, खासकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से पेशेवरों और विद्यार्थियों (जो केरल और बेंगलुरु के बीच यात्रा करते हैं) की यात्रा को तेज़, सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित