सतना , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के बचबई गांव में संचालित चूना पत्थर खदान में गिरने से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई।

घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज सुबह इस बारे में बताया कि गांव की निवासी सुधा कोरी चूना पत्थर खदान में काम करते हुये लगभग पंद्रह फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई। उपचार के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित