जयपुर , नवंबर 20 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बयानों पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि वह चुनाव हारने पर पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का राग अलापती थी और अब एसआईआर का राग अलापना शुरु कर दिया हैं।
श्री परनामी ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस लगातार बुरी तरह हारती जा रही है, चाहे हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली या फिर बिहार चुनाव। ग्रेस का जनाधार लगातार बुरी तरह गिरता जा रहा है। कांग्रेस पहले ईवीएम पर राग अलापती थी, उच्चत्तम न्यायालय के स्पष्टीकरण के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने ईवीएम को छोडकर अब एसआईआर पर राग अलापना शुरू कर दिया। हार के बाद कांग्रेसी नेता घबरा गए है, उन्हें उनके बंगलादेशी, रोहिंग्या घुसपेठियों की चिंता सता रही है।
उन्होंने कहा कि केवल विरोध एवं आंदोलन करना विपक्ष का काम नहीं है। विपक्ष को विकास के लिए आंदोलन करना चाहिए लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं छोड़ा। ऐसे में मुद्दा विहीन कांग्रेस बेवजह जनता को भ्रमित करने का कामकर रही हैश्री परनामी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को आंदोलन करने की बजाए बिहार चुनाव में उनकी बुरी तरह हार की समीक्षा करनी चाहिए। जनता कांग्रेस के साथ नहीं, मोदी के साथ है, यह समझना चाहिए। राजधानी जयपुर में युवा कांग्रेस का तथाकथित आंदोलन महज चंद मिनटों में समाप्त हो गया और फ्लोप शो शाबित हुआ। यह बताता है कि देश की जनता, युवा अब कांग्रेस के साथ नहीं है, ना ही कांग्रेस के बहकावे में आने वाली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित