छपरा , अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन की तारीख समाप्त होने के बाद आज शनिवार को आवेदित पत्रों की जांच करने के दौरान सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी सीमा सिंह सहित कुल चार उम्मीदवारों का नामांकन भरने की तकनीकी खामियों की वजह से रद्द कर दिया गया है।

सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज बताया कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था, जिसकी जांच करने के बाद लोजपा (आर) उम्मीदवार सीमा सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ( निर्दलीय) तथा बसपा उम्मीदवार के साथ एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से अब लालू प्रसाद यादव - राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, सनदेव कुमार राय- निर्दलीय, जितेंद्र कुमार राय - राष्ट्रीय जनता दल ,अंकित कुमार - निर्दलीय, मैनेजर कुमार - निर्दलीय, नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह - जनसुराज पार्टी, अभिषेक रंजन - निर्दलीय, मधुबाला गिरी - द प्लुरल्स पार्टी और पुरुषोत्तम कुमार - राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी से उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित