आज़मगढ़, अक्टूबर 25 -- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि देश की सियासत में लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खौफ दिखाकर सभी राजनीतिक दलों ने सिर्फ मुसलमानो के वोट का इस्तेमाल किया और यही काम बिहार चुनाव में भी हो रहा है।
उन्होंने बिहार चुनाव में एआइएमआइएम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई । उन्होंने योगी के हलाल सर्टिफिकेशन वाले बयान की भी आलोचना की । शौकत अली शानिवार को जिले के माहुल स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
शौकत अली ने कहा कि मुसलमान हमेशा धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ ईमानदारी से रहा है, लेकिन उसे कभी उसका हक नहीं दिया जाता । इधर हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी का खौफ दिखाकर मुसलमान का वोट ले लिया जाता है लेकिन आबादी के आधार पर उसको कभी उचित स्थान नहीं दिया जाता। उत्तर प्रदेश के मुसलमानो ने भी यहां गैर भाजपा दलों को वोट दिया लेकिन उसे कभी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित