पटना , दिसंबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर कहा कि इसमें बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) 2 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
श्री नबीन ने आज पटना महानगर अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के बीएलए 2 और मंडल कोर टीम की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को मिली प्रचंड जीत में बीएलए 2 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर) में भी उन्होंने अपनी कर्त्तव्यपरायणता से कार्य किया।
श्री नबीन ने कहा ," यह उत्कर्ष का अंत नहीं है। अभी हमें और लंबा रास्ता तय करना है। बिहार के लोगों ने हम पर विश्वास कर एक बार फिर से सरकार बनाने का मौका दिया है, जिससे पार्टी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है और सभी को इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना है।"भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना भी है। उन्होंने बैठक में सभी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार पर बड़ा भरोसा जताया है और इस भरोसे पर हम सभी को खरा उतरना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित