तरनतारन , नवंबर 9 -- पंजाब में तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक तरलोचन सिंह सूंढ का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

इस दुखद घटना के मद्देनजर, कांग्रेस ने तरनतारन चुनाव के लिए रविवार को निर्धारित रोड शो रद्द कर दिया गया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शोक व्यक्त करते हुए कहा," ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक श्री तरलोचन सिंह सुंदर जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।"विधानसभा हलका तरनतारन उप-चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी करणबीर सिंह करण बुर्ज की चुनावी मुहिम में प्रचार कर रहे श्री सूंढ को शनिवार रात करीब पौने आठ बजे दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने इलाज के लिए सिविल अस्पताल, तरनतारन ले जाया गया, यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

सिविल अस्पताल तरनतारन के एसएमओ डा. सुरिंदर कुमार ने पूर्व विधायक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि जब उन्हें इमरजेंसी वार्ड में लाया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित