तरनतारन , नवंबर 06 -- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि उनकी क्षेत्रीय पार्टी ही राज्य की सभी समस्याओं के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुशासन का एकमात्र जवाब है।
अकाली दल अध्यक्ष ने बार काउंसिल की बैठक के अलावा यहां जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा,'' हरियाणा के साथ कोई भी टकराव होने पर केवल अकाली दल ही पंजाब के समर्थन में रुख अपना सकता है। इसके ठीक विपरीत, बाकी सभी राष्ट्रीय पार्टियां दोनों तरफ से खेलती हैं और आपकी उम्मीदों पर कभी भी खरा नही उतर सकती।''अकाली दल अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी द्वारा दलित समुदाय का अपमान करने और यहां तक कि गुरु साहिबान का अपमान करने के तरीके पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा,'' पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गौरवशाली मजहबी समुदाय के खिलाफ जातिसूचक गाली देकर समुदाय का अपमान करना ही काफी नहीं था, अब उनकी अगुवाई में कांग्रेस ने गुरु तेग बहादुर और भाई जीवन सिंह (भाई जैता ही) का भी अपमान किया है।''उन्होंने कहा कि पूरा समुदाय इस बात से परेशान है कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने मंच पर लगे बैनरों में गुरु तेग बहादुर और बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीरों के ऊपर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा,'' यह धार्मिक पाप है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी को प्रायशिचत करना चाहिए।''श्री बादल ने कहा कि कैसे आम आदमी पार्टी ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है और अब चुनाव जीतने की आखिरी कोशिश में पार्टी झूठे मामलों का सहारा ले रही है, मतदाताओं और यहां तक कि विपक्षी उम्मीदवारों और उनके परिवारों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित