पटना , दिसम्बर 07 -- िहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रक्रिया पर निराधार आरोप लगाकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अपनी राजनीतिक नाकामियों और विफलताओं पर आत्मचिंतन करने के बजाय उस पर पर्दा डालने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर निराधार आरोप लगा रहे हैं, जो पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है और उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणाम पर सवाल खड़ा करना और उसे संदेह की नजरों से देखना जनादेश का अपमान है और बिहार की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने राजद की अराजक मानसिकता, जंगलराज का काला इतिहास, भ्रष्टाचार की परंपरा और परिवारवादी सोच को सिरे से नकारते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास और सुशासन की नीति पर मुहर लगाई है तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से तेजस्वी यादव निराश हो गए हैं, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष अपनी राजनीतिक सहूलियत और सुविधा के आधार पर चुनावी परिणामों पर राय तय करता है। पिछले वर्ष ही पड़ोसी राज्य झारखंड में राजद समर्थित 'इंडिया गठबंधन' की सरकार बनी, जहाँ श्री यादव की पार्टी राजद के विधायक मंत्रिमंडल का हिस्सा भी हैं। यानी जहाँ विपक्ष की सरकार बनती है, वहाँ चुनाव आयोग 'निष्पक्ष' हो जाता है, और जहाँ उनकी हार हो जाती है वहाँ पूरा विपक्ष अपनी कमियों पर आत्मचिंतन करने के बजाय चुनाव आयोग में कमियाँ ढूँढने लगता है। इस दोहरी मानसिकता को जनता भी बखूबी समझ रही है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं के प्रति लगातार अविश्वास का भाव व्यक्त करना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है, विपक्ष को इस तरह के रवैये से बाज आना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित