बारां , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निगरानी के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में स्थापित मीडिया सेंटर का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती नंदा ने मीडिया सेंटर में पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी समाचारों और विज्ञापनों पर 24 घंटे निगरानी के लिए लगाए गए टेलीविजनों पर विभिन्न चैनलों के प्रसारण एवं उनकी रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट इत्यादि पर निगरानी के लिए अपनाए जा रहे तरीकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इससे पहले उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान तैयारियों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए।

श्रीमती नंदा ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, शेड, व्हीलचेयर और प्रतीक्षा स्थल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। नंदा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही न हो और सभी मतदाताओं को मतदान दिवस पर बेहतर सुविधा उपलब्ध हो। साथ ही मतदान दल कार्मिकों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस दौरान उन्होंने बामला, कोटड़ी तुलसां व चौकी बोरदा आदि के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित