पटना, नवंबर 30 -- केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह, उर्फ ललन सिंह ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर ली थी, लेकिन जनता ने उनको ऐसा सबक सिखाया कि वह अपनी नेतागिरी भूल गये।

श्री सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह हास्यास्पद है कि परिणाम आने से पहले ही श्री यादव ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण की तारीख तय कर ली थी, लेकिन अंततः जनता ने उन्हें सिर्फ इस लायक छोड़ा कि बमुश्किल वह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बचा पाए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार में विपक्ष की भूमिका अब जनता के बीच भ्रम फैलाने की रह गई है और सकारात्मक राजनीति से उसका कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद के 15 वर्षों के जंगल राज को भूली नहीं है और उसे याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। उन्होंने कहा कि जनता को मालूम है कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा कर के दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने इस बार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है और सरकार उसे पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

श्री सिंह ने कहा कि देश में विपक्ष अपनी खराब हालत के लिए खुद जिम्मेदार है और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का वजूद धीरे धीरे खत्म हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित