पटना, अक्टूबर 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि" चुनाव नेता नही बूथ स्तर के कार्यकर्ता जीतते है, यदि बूथ मजबूत तो समझो चुनाव में जीत होगी।"श्री मोदी आज 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' थीम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस बार बिहार में तीन बार दीवाली मनेगी। उन्होंने कहा कि पहली दीवाली उंस दिन थी जब नवरात्रि की शुरुआत के समय सरकार ने 22 सितंबर को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को घटा दिया और रोजमर्रा की वस्तुएं, दवाइयां, जीवन बीमा आदि के सस्ते होने से लोगो के जेब पर बोझ घट गया। उन्होंने कहा कि दूसरी दीवाली तारीख के हिसाब से 22 अक्टूबर को है और तीसरी दीवाली 14 नवंबर को होगी जब बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार बनेगी और लोकतंत्र का पर्व मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित