, Oct. 16 -- भागलपुर,16 अक्टूबर वार्ता। बिहार में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलित नेता एवं जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से विधायक ललन कुमार ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने यह कदम टिकट बंटवारे में उनकी अनदेखी कर पार्टी का टिकट अन्य व्यक्ति को देने के विरोध में उठाया है।
इस सिलसिले में श्री कुमार ने गुरुवार को बिहार प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि पार्टी मुझे लगता है कि एक मुखर दलित नेतृत्व की जरुरत अब भारतीय जनता पार्टी को नहीं है, इसलिए मेरी यात्रा यहीं समाप्त होती है और मैं इसी वक्त से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं।
उल्लेखनीय है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पीरपैंती (सुरक्षित) से ललन कुमार ने राजग गठबंधन के प्रत्याशी के रुप में जीत हासिल की थी। श्री कुमार अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित