पटना , अक्टूबर 08 -- बिहार में आम लोगों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शुभंकर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा बुधवार को कर दी गई है।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित थी, जिसमें गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्यभर से कुल 667 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।

इस प्रतियोगिता में नालंदा जिले के राहुल कुमार द्वारा प्रस्तुत शुभंकर 'छोटी चिरैया' को प्रथम पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। राहुल को 25,000 की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उनका शुभंकर 'छोटी चिरैया' चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी, सजगता और लोकतांत्रिक चेतना की प्रतीक के रूप में उभरा है।

वहीँ मधुबनी के कृपा नाथ झा द्वारा बनाये गये शुभंकर 'मतराज' को द्वितीय पुरस्कार के लिये चुना गया है। उन्हें 15,000 की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। 'मतराज' का स्वरूप और संदेश निर्वाचन प्रक्रिया की लोक भागीदारी और पारदर्शिता को रेखांकित करता है।

दोनों विजेताओं को यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अगले साल 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में औपचारिक रूप से प्रदान किये जायेंगे।

प्राप्त प्रविष्टियों का गुणात्मक और कलात्मक विश्लेषण करने के लिये चयन समिति की बैठक 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। समिति ने सर्वसम्मति से दो प्रविष्टियों को निर्वाचन प्रक्रिया की समावेशी, पारदर्शी और सहभागी भावना को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिये उपयुक्त मानते हुये चयनित किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, चयनित शुभंकरों का उपयोग भविष्य में चुनाव से जुड़ी प्रचार- प्रसार सामग्री, जागरूकता अभियान और कार्यक्रमों में किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित