पटना , नवंबर 05 -- बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव गुरुवार को है और प्रशासनिक अमला शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में चुनावी माहौल में कानून- व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर यूनीवार्ता ने बुधवार को बात की बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन से, जिन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह पुलिस बल और प्रशासन मिलकर शांतिपूर्ण चुनाव कराने की दिशा में काम कर रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किये हैं। बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने कहा है कि इस बार चुनाव के दौरान फर्जी मतदान रोकने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। हर मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर फर्जी मतदान करने वाले की पहचान होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। चुनाव समाप्त होने के बाद भी ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग जारी रहेगी और प्रमाण मिलने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।
अपर पुलिस महानिदेशक श्री कृष्णन ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र और 48,066 मतदान भवन बनाये गये हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले चरण में केंद्रीय बल की 1,500 कंपनियां, जबकि दूसरे चरण में 1,650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा बिहार विशेष पुलिस बल की 50 कंपनियां और 45 हजार से अधिक जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान चुनाव ड्यूटी में लगाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में पहले नक्सली प्रभाव था, लेकिन अब प्रदेश नक्सल- मुक्त दिशा में आगे बढ़ रहा है। चुनाव पूर्व ही पुलिस ने कमजोर वर्ग के मतदाताओं वाले इलाकों में निगरानी तेज की है, ताकि कोई भी दबंग या प्रभावशाली व्यक्ति उनके मतदान अधिकार को प्रभावित न कर सके। इस क्रम में अब तक 53,035 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बिहार की सीमाएं झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और नेपाल से लगती हैं, जहां 459 चेकपोस्ट स्थापित कर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मतदान के दौरान सीमावर्ती इलाकों में ड्राई- डे घोषित कराया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे।
अंत में अपर पुलिस महानिदेशक श्री कृष्णन ने कहा कि बिहार पुलिस पूरी तरह से तैयार है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बिहारवासियों से अपील की कि वे भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनायें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित