पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में कराने की चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि इस बार विकास के मुद्दे पर जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत से सरकार बनाने का आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है।
श्री चौधरी ने बयान जारी कर कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की डबल इंजन सरकार ने एक तरफ लाखों युवाओं को नौकरी-रोजगार दिया, किसानों को सम्मान निधि, गरीबों को पक्का मकान, बुजुर्गों की पेंशन वृद्धि, महिलाओं को दस हजार रुपये की रोजगार सहायता राशि और 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे काम किये, तो दूसरी तरफ फोरलेन सड़क, मेगा ब्रिज, पटना में मेट्रो रेल की शुरुआत और छोटे शहरों में हवाई अड्डों के विकास से ढांचागत विकास को नई ररफ्तार दी।
श्री चौधरी ने कहा कि राजग के विकास ने विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया है, इसलिए 14 नवंबर को राजग सरकार की वापसी तय है। उन्होंने कहा कि राजग के सभी घटक पूरी एकजुटता से जनता के बीच जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित