कोलकाता , जनवरी 10 -- निर्वाचन आयोग ने बागनान विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी मौसम सरकार के इस्तीफे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा कि यह कदम "बेकार" और "घोर अनुशासनहीनता, अवज्ञा तथा एक संवैधानिक निकाय का अनादर" है।
श्री सरकार के इस्तीफ़ा देने के ठीक दो दिन बाद चुनाव आयोग का यह जवाब आया। उन्होंने चुनावी सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत "तार्किक गड़बड़ी" वाले दिशानिर्देशों पर आपत्ति जतायी थी।
आयोग ने अपने एक्स अकाउंट पर एक आधिकारिक पोस्ट में कहा कि श्री सरकार को पश्चिम बंगाल सरकार ने ब्लॉक आपदा प्रबंधन अधिकारी के तौर पर पोस्ट किया था। यह पद बागनान विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के तौर पर भी काम करता है।
आयोग ने कहा, "किसी भी शिकायत की स्थिति में उन्हें सही रास्ते के ज़रिए हावड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अपने वरिष्ठों को सूचित करना चाहिए था।"आयोग ने कहा कि श्री सरकार एक ग्रुप-बी अधिकारी होने के नाते पूरी तरह से जानते थे कि उनका "तथाकथित इस्तीफ़ा पत्र बेकार है।"बयान में कहा गया कि वह तबादला मांग सकते थे या जिला निर्वाचन अधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी की जगह निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के तौर पर किसी दूसरे पद का प्रस्ताव दे सकते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित