पटना , नवंबर 01 -- चुनाव आयोग ने शनिवार को बाढ़ के दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और एक अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) का तबादला कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चुनाव आयोग ने बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार के स्थान पर पटना नगर निगम के अपर निगम आयुक्त आशीष कुमार को पदस्थापित करने का निर्देश दिया, जबकि बाढ़-1 के एसडीपीओ राकेश कुमार के स्थान पर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार सिंह को पदस्थापित करने का निर्देश जारी किया है। इसी तरह बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह के स्थान पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के पुलिस उपाधीक्षक आयुष श्रीवास्तव को पदस्थापित करने का आदेश दिया गया है।

चुनाव आयोग ने पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विकास सिहाग का भी तबादला किये जाने का निर्देश दिया है।आयोग ने श्री सिहाग के स्थान पर दूसरे पदाधिकारी के पदस्थापन के लिये अधिकारियों के एक पैनल भेजे जाने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के अनुसार मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव के हत्या के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। कहा जा रहा है कि जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक और जनसुराज के कार्यकर्ता के बीच झड़प के दौरान दुलारचंद की हत्या की गयी। इस मामले में अनंत सिंह सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित