कोलकाता , नवंबर 08 -- चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए घर घर जाकर गणना फॉर्म वितरित नहीं करने वाले बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जोन की चेतावनी दी है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आयोग ने सीईओ और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश दिया है कि वे निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। आयोग ने निर्देश दिया है कि किसी भी बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म के वितरण को किसी तीसरे पक्ष ( जिसमें रिश्तेदार, दोस्त या राजनीतिक परिचित शामिल हैं) को सौंपने की घटना को गंभीर उल्लंघन माना जाएगा।
आयोग ने यह चेतावनी स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता कथित तौर पर बीएलओ से फॉर्म एकत्र करने और उन्हें मतदाताओं के बीच वितरित करने को लेकर मिली शिकायत के बाद जारी की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित