पटना , अक्टूबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, निष्पक्ष और भयमुक्त संचालन के लिये चुनाव आयोग ने पटना जिला के 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिये चार व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है।

ये प्रेक्षक चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखेंगे और आम नागरिकों की शिकायतों व सुझावों को सुनने के लिए निर्धारित समय व स्थान पर उपलब्ध रहेंगे।

आम जनता इन प्रेक्षकों से प्रत्यक्ष रूप से मिल सकती है या उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकती है ताकि कोई भी चुनावी अनियमितता अथवा आचार संहिता उल्लंघन की सूचना दी जा सके।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये पटना जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो प्रत्याशियों के व्यय और आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई करेगा। जारी किये गये कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0612-2999688, 2999693 और 2999694 हैं।

इन नंबरों पर कॉल कर नागरिक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिनकी जांच जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा तत्परता से की जाएगी। पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि, 'चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी और सहभागितापूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिये संपूर्ण जिला निर्वाचन तंत्र पूरी तरह सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध है।'उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना तत्काल दें ताकि लोकतंत्र को मज़बूती दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित