मुंबई , अक्टूबर 21 -- महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक नवंबर को चुनाव आयोग के खिलाफ रैली निकालेगी।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने दादर स्थित शिवसेना भवन में श्री जयंत पाटिल (राकांपा), श्री सचिन सावंत (कांग्रेस) और श्री प्रकाश रेड्डी (भाकपा) जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह रैली राज्य की मतदाता सूची में कथित बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और 'फर्जी प्रविष्टियों' के विरोध में मुंबई में निकाली जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दलों के शामिल होने की उम्मीद है।
उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की सूची में लगभग एक करोड़ फर्जी मतदाता हैं। उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन को 'मैच फिक्सिंग' कहे जाने वाले चुनाव आयोग कृत्य के खिलाफ लड़ाई बताया और कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठकों में शिकायतों के संबंध में संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित