बेमेतरा , अक्टूबर 04 -- चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों - साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों को विभाजित कर नये मतदान केन्द्र बनाने की सहमति दी है। इस निर्णय के बाद जिले में कुल 135 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग की सहमति के उपरांत विधानसभा क्षेत्र साजा (68) में 36 नये मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा (69) में 41 नये मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ (70) में 58 नये मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन एवं अनुभाग परिवर्तन की कार्रवाई भी की गई है।
साजा विधानसभा के चार मतदान केन्द्रों में अनुमाग परिवर्तन, बेमेतरा विधानसभा के पांच मतदान केन्द्रों में भवन परिवर्तन एवं नौ मतदान केन्द्रों में अनुभाग परिवर्तन तथा नवागढ़ विधानसभा के दो मतदान केन्द्रों में अनुभाग परिवर्तन किया गया है।
जिले में अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या साजा विधानसभा - 338, बेमेतरा विधानसभा - 309 तथा नवागढ़ विधानसभा - 358 हो गयी है।
इस प्रकार अब जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के तहत मतदाताओं की सुविधा हेतु पर्याप्त मतदान केन्द्र उपलब्ध हो गए हैं।
नये मतदान केन्द्र साजा क्षेत्र के ग्राम - ओडिया, कारेसरा, टिपनी, उमरावनगर, थानखम्हरिया, नवागांवकला, दर्री, खाती, पदमी, ठेलका, भेण्डरवानी, भरदा, बीजा, अकलवारा, गोरपा, धमधा, सोनेसरार, सुखरीकला, बोरीबुजुर्ग, हिरी सहित कई ग्राम।
बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम - पिकरी, बेमेतरा, कोबिया, जेवरा, खेली, किरीतपुर, राका, नवागांव, मोहलाई, खिलोरा, कंतेली, निनवा, हसदा, चंडी, तिलई, गुधेली, पिरदा, हरदी, बोरसी सहित अन्य स्थान।
नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम - मारो, भिलौनी, नारायणपुर, चिचोली, मुर्रा, भोपसरा, कुंरा, अमोरा, जेवरा एन, नवागढ़, मानिकपुर, झाकी, नगपुरा, पचभैया, उमरिया, झिरिया, सोनपुरी, खैरझिटी सहित कई अन्य ग्राम।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई है ताकि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
अब जिले में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में और अधिक सुविधा होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित