पटना , अक्टूबर 07 -- बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है और इसके पालन को सुनिश्चित कराने के लिये प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रदेश भर में सघन निगरानी और जांच अभियान शुरू कर दिया है।
चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी बनाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अब तक लगभग 2.04 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और अन्य वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।
अब तक की प्रमुख जब्तियों में 36,800 रुपये नकद, 1,28,69,825 राशि मूल्य के शराब, 61,17,000 के ड्रग्स और नशीले पदार्थ और 14,50,000 रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गयी हैं।
इन कार्रवाइयों का उद्देश्य मतदाताओं को बहलाने या प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकना है, जिससे वे स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
राज्य भर में जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सीमा शुल्क विभाग और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों की ओर से संयुक्त रूप से गश्त, छापेमारी और जांच अभियान चलाये जा रहे हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, बिहार ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनायें और किसी भी शिकायत पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
चुनाव आयोग का स्पष्ट संदेश है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को धनबल, दबाव या प्रलोभनों से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित