नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार से निर्धारित मानक के अनुसार बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को मानदेय उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि मतदान के दौरान किसी चुनावकर्मी के साथ किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चुनाव आयोग ने बुधवार को यहां उससे यहां मिलने आए तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को बीएलओ के लिए आयोग से अनुमोदित बढ़ा हुआ मानदेय तुरंत जारी करना चाहिए।
आयोग ने मतदान केंद्रों को लेकर भी उनसे मिलने आये तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र ऊंची इमारतों, समुदायिक केंद्रों और मलिन बस्तियों में स्थापित किए जाएंगे।
तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को चुनाव आयोग ने स्पष्ट तरीके से बता दिया है कि उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि निचले स्तर पर पार्टी के लिए काम करने वाला उसका कोई प्रतिनिधि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं करेगा और किसी को कोई धमकी नहीं देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित