पटना , नवंबर 19 -- बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव में कई बाहुबली छवि वाले राजनेताओं ने सियासी रणभूमि में अपना दबदबा दिखाया जबकि कुछ अन्य अपने तेवर दिखाने में कामयाब नहीं हो पाये।

बिहार में बाहुबली और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग पिछले कई सालों से बिहार चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते आए हैं। वर्तमान में बिहार के कई बाहुबली आपराधिक कृत्य के लिए जेल की हवा खा रहे हैं, लेकिन ऐसे बाहुबलियों का खौफ इनके चुनावी क्षेत्र में आज भी कायम है।

बिहार की सियासत में बाहुबलियों का हमेशा से दबदबा रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कई बाहुबली नेताओं की किस्मत दांव पर लगी थी।कई बाहुबली जो खुद चुनावी मैदान में नहीं उतर सकते थे, उन्होंने अपने बेटे-बेटियों या फिर अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन दोनों की तरफ से प्रत्याशियों का बाहुबल देखने को मिला। इनमें से कई बाहुबली छवि वाले राजनेताओं ने सियासी रणभूमि में अपन दबदबा दिखाया, जबकि कुछ अन्य अपने तेवर दिखाने में कामयाब नहीं हो पाये।

पटना जिले की हाइप्रोफाइल मोकामा सीट पर बाहुबली और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी अनंत सिंह का मुकाबला बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान की पत्नी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार पूर्व सांसद वीणा देवी से हुआ।जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह ने राजद की उम्मीदवार और पूर्व सांसद वीणा देवी को 28206 मतो के अंतर से पराजित किया और सियासी पिच पर अपना रुतबा दिखाया।

रघुनाथपुर विधानसभा सीट से पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत मोहम्मद शाहबुद्दीन के पुत्र और राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब ने जदयू उम्मीदवार विकास कुमार सिंह को 9248 मतो के अंतर से पराजित किया और पहली बार विधानसभा पहुंचे।

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बाहुबली सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई और वर्ष 2020 में राजद के विधायक रहे केदारनाथ सिंह इस बार दल बदल कर भाजपा के टिकट पर चुनावी अखाड़े में उतरे। भाजपा उम्मीदवार केदारनाथ सिंह ने राजद उम्मीदवार चांदनी देवी को 15436 मतो के अंतर से मात दी।

मांझी सीट से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह जदयू के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे। जदयू उम्मीदवार श्री सिंह नेभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) उम्मीदवार डा.सतेन्द्र यादव को 9787 मतो के अंतर से पराजित किया।

कुचायकोट सीट सीट से जदयू उम्मीदवार और बाहुबली निवर्तमान विधायक अमरेन्द्र पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी हरि नारायण सिंह को पराजित कर छठी बार विधानसभा पहुंचे।।एकमा विधानसभा सीट से जदयू ने पूर्व बाहुबली विधायक मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह पर भरोसा जताते हुये उन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाया था। जदयू उम्मीदार मनोरंजन सिंह ने राजद उम्मीदवार श्रीकांत यादव को चुनावी दंगल में मात दे दी।

नवीनगर विधानसभा सीट पर पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के पुत्र और शिवहर की सांसद लवली आनंद के पुत्र और विधायक चेतन आनंद ने जदयू के टिकट पर ताल ठोका। जदयू उम्मीदवार चेतन आनंद ने राजद उम्मीदवार आमोद कुमार सिंह को बेहद कड़े मुकाबले में 112 मतो के अंतर से मात दी।

नवादा सीट से जदयू ने बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी और विधायक विभा देवी चुनावी दंगल में उतारा था, वहीं उनसे लोहा लेने के लिये पूर्व बाहुबली विधायक कौशल यादव राजद के टिकट पर मैदान में उतर आये थे। जदयू उम्मीदवार विभा देवी ने राजद उम्मीदवार कौशल यादव को 27594 मतो के अंतर से मात दी।

गायघाट विधानसभा सीट से बाहुबली नेता और विधान पार्षद दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी की पुत्री कोमल सिंह जदयू के टिकट पर चुनावी रण में उतरी। जदयू उम्मीदवार कोमल सिंह ने राजद उम्मीदवार निरंजन राय को 23417 मतो के अंतर से मात दी।

तरारी विधानसभा सीट पर बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा। भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) उम्मीदवार मदन सिंह को 11464 मतो के अंतर से शिकस्त दी।

शाहपुर विधानसभा सीट से दिवंगत बाहुबली विश्वेश्वर ओझा के पुत्र और भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ने राजद उम्मीदवार और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी को 15225 मतो के अंतर से पराजित किया।

वारिसलीगंज सीट पर दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। बाहुबली अशोक महतो की पत्नी और राजद उम्मीदवार अनीता ने भाजपा उम्मीदवार बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी निवर्तमान विधायक अरुणा देवी को 7543 मतो के अंतर से शिकस्त दी और पहली बार विधानसभा पहुंची।

बेलागंज विधानसभा सीट से बाहुबली बिंदी यादव की पत्नी और जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 2882 मतो के अंतर से शिकस्त दी।

मटिहानी सीट से राजद उम्मीदवार बाहुबली नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जदयू उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक राजकुमार सिंह को 5290 मतो के अंतर से पराजित किया।

विधानसभा चुनाव में जहां कई बाहुबली नेता और उनके रिश्वतेदार अपने तेवर दिखाने में कामयाब नहीं हुये।दानापुर विधानसभा सीट एक आपराधिक मामले में जेल में बंद बाहुबली राजद के निवर्तमान विधायक रीत लाल यादव चुनावी अखाड़े में उतरे, लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मात दे दी।

डुमरांव विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री बाहुबली छवि वाले ददन यादव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ब्रहमपुर सीट से चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर पूर्व विधान पार्षद बाहुबली हुलास पांडेय ने जोर आजमाया, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। लालगंज सीट से राजद ने पूर्व बाहुबली विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की पुत्री शिवानी शुक्ला पर दांव लगाया, लेकिन यह दाव बेअसर साबित हुआ।संदेश सीट से राजद ने पूर्व बाहुबली विधायक अरुण यादव और निवर्तमान विधायक किरण देवी के पुत्र दीपू सिंह को चुनावी दंगल में उतारा पर सफलता नहीं मिली।

गोविंदपुर सीट से पूर्व बाहुबली विधायक कौशल यादव की पत्नी और पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव राजद के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरीं, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।रूपौली सीट से बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी पूर्व विधायक बीमा भारती ने चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित