बीजिंग , जनवरी 04 -- चीन के उप प्रधानमंत्री डिंग जुएशियांग ने रविवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से मुलाकात की और नए युग में साझा भविष्य वाले तथा अधिक घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान संबंधों के लिए संयुक्त प्रयासों का आह्वान किया।
श्री डिंग ने यहां इस बैठक में कहा कि समय के साथ चीन और पाकिस्तान की 'आयरन-क्लैड' मित्रता और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दोनों देशों के नेताओं की बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण नयी सहमतियां बनी थीं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में पाकिस्तान के साथ राजनीतिक विश्वास और पारस्परिक समर्थन को सुदृढ़ करने, विकास योजनाओं के बेहतर समन्वय, व्यावहारिक सहयोग की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बढ़ाने तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर समन्वय को मजबूत करने के लिए चीन तैयार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित