बीजिंग, सितंबर 28 -- चीन सरकार की ओर से पाकिस्तान के लिये आपातकालीन बाढ़ राहत सामग्री की पहली खेप रविवार को मध्य चीन के झेंग्झौ से राजधानी इस्लामाबाद पहुंचायी गयी ।चीनी वायु सेना ने यह जानकारी दी है।

दो वाई-20 परिवहन विमानों ने टेंट और कंबल सहित सामग्री पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुँचायी है।

पाकिस्तान जून से भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारी जनहानि और संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसे देखते हुये चीन ने पाकिस्तान को 20 लाख अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन सहायता प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित