शेन्ज़ेन , नवंबर, 04 -- चीन की एक अदालत ने धोखाधड़ी करके लोगों को नुकसान पहुंचाने में लिप्त पांच लोगों को मौत की सजा सुनायी है।
गुआंगदोंग प्रांत के शेन्ज़ेन इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट के सोमवार को दिए गए फैसले के अनुसार, यह गिरोह धोखाधड़ी करने के अलावा जानबूझकर हत्या करने और चोट पहुँचाने जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल था। इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों के कारण छह चीनी नागरिकों की मौत हुई जबकि एक व्यक्ति ने इन लोगों की वजह से व्यथित होकर आत्महत्या कर ली। इस गिरोह के कारण कई अन्य लोग घायल भी हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित