बीजिंग , नवंबर 09 -- चीन ने गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और सुपरहार्ड सामग्रियों से संबंधित कई दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के अमेरिका को निर्यात पर प्रतिबंध अगले वर्ष 27 नवंबर तक स्थगित कर दिया है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा,"आज से 27 नवंबर-2026 तक चीन जनवादी गणराज्य के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी 2024 के नोटिस संख्या 46 (कुछ दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं पर अमेरिका को निर्यात नियंत्रण को मजबूत करने संबंधी नोटिस) का दूसरा पैराग्राफ निलंबित रहेगा।"बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2024 में चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए अमेरिका को कुछ दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण को मजबूत करने हेतु नोटिस संख्या 46 जारी किया था। गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और सुपरहार्ड सामग्रियों से संबंधित वस्तुओं का अमेरिका को निर्यात प्रतिबंधित रहेगा।

बयान में अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले ग्रेफाइट से संबंधित दोहरे उपयोग वाले सामानों पर अंतिम उपयोगकर्ता और अंतिम उपयोग संबंधी सख्त जाँच शुरू करने की भी घोषणा की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित