बीजिंग , जनवरी 08 -- वेनेजुएला की राजनीतिक स्थिति में बदलाव के बावजूद चीन के उसके साथ आर्थिक और व्यापारिक संबंध पूर्ववत रहेंगे। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता हे याडोंग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

श्री याडोंग ने यह जानकारी एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका की वर्चस्ववादी कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन करती हैं, वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन करती हैं और लैटिन अमेरिका में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

श्री याडोंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और वेनेजुएला के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग संप्रभु देशों के बीच एक सहयोग है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून के साथ-साथ दोनों देशों के कानूनों द्वारा संरक्षित है और किसी अन्य देश का इसमें हस्तक्षेप देने का कोई अधिकार नहीं बनता है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने हमेशा लैटिन अमेरिकी देशों के साथ आर्थिक और व्यापारिक सहयोग करते समय समानता और आपसी लाभ के सिद्धांतों का पालन किया है। उसने कभी भी प्रभाव क्षेत्र की तलाश नहीं की है या किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित