बीजिंग , अक्टूबर 24 -- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन का विकास इस समय ऐसे दौर से गुज़र रहा है जिसमें बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता और अस्थिरता के बीच रणनीतिक अवसर तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही जोखिम तथा चुनौतियाँ भी बढ़ रही हैं।

चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार श्री जिनपिंग ने सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना तैयार करने के लिए आयोजित एक बैठक में कहा,"हमारे देश का विकास इस समय ऐसे दौर से गुज़र रहा है जिसमें बढ़ती अनिश्चितता और अस्थिरता के बीच रणनीतिक अवसर जोखिमों तथा चुनौतियों के साथ-साथ मौजूद हैं।"राष्ट्रपति ने कहा कि चीन को अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और उसका सटीक आकलन करने, उभरते बदलावों की सक्रिय रूप से पहचान करने और उनका प्रभावी ढंग से जवाब देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा,"बाहरी वातावरण चाहे कितना भी बदले, हमें अपना काम अच्छी तरह से करने पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।"उन्होंने कहा कि चीन के राजनीतिक रुख़ को विकास की गुणवत्ता में निरंतर सुधार करते हुए जोखिमों को प्रभावी ढंग से रोकने और कम करने के महत्व को ध्यान में रखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित