बीजिंग , नवंबर 22 -- चीनी और अमेरिकी सेनाओं ने 18 से 20 नवंबर तक हवाई, संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ष 2025 के लिए चीन-अमेरिका सैन्य समुद्री परामर्श समझौते (एमएमसीए) की दूसरी कार्यकारी समूह बैठक तथा वार्षिक सत्र आयोजित किया। यह जानकारी शनिवार को चीनी नौसेना ने दी।

यह वार्ता समानता और आपसी सम्मान के आधार पर हुई। दोनों पक्षों ने समुद्री तथा हवाई सुरक्षा स्थिति पर खुलकर और रचनात्मक ढंग से विचार-विमर्श किया।

चीनी नौसेना के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने समुद्र और हवा में आमने-सामने की स्थितियों की समीक्षा की, हवाई और समुद्री मुठभेड़ों में सुरक्षा के लिए आचरण नियमों के कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया तथा दोनों देशों के बीच समुद्री सैन्य सुरक्षा को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की।

साथ ही, वर्ष 2026 की कार्यकारी समूह बैठक के विषयों पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि एमएमसीए तंत्र ने दोनों सेनाओं की अग्रिम पंक्ति के बलों को अधिक पेशेवर और सुरक्षित तरीके से संवाद करने, गलतफहमियों को कम करने, गलत निर्णयों से बचने तथा जोखिम को नियंत्रित करने में प्रभावी मदद की है।

चीनी पक्ष ने नौवहन या ऊड़ान की स्वतंत्रता के नाम पर चीन की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि का कड़ा विरोध दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित