रोम , दिसंबर 06 -- चीनी वैज्ञानिक झांग गानलिन को शुक्रवार को रोम में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के मुख्यालय में आयोजित विश्व मृदा दिवस समारोह में 2025 ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार समिति ने श्री झांग की मिट्टी के वर्गीकरण, सर्वेक्षण, डिजिटल मानचित्रण और संसाधन मूल्यांकन में उनके उपलब्धियों के लिये सराहना की। साथ ही, समिति ने वैश्विक मृदा सूचनाओं को साझा करने और टिकाऊ मृदा प्रबंधन में उनके योगदान के लिए भी प्रशंसा की।
इस वर्ष का विश्व मृदा दिवस 'स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मृदा' थीम के तहत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने तेज़ी से हो रहे वैश्विक शहरीकरण के बीच मिट्टी के संरक्षण के बढ़ते महत्व पर चर्चा की।
एफएओ के महानिदेशक क्यू डोंगयू ने कहा कि दुनिया की आधी से अधिक आबादी अब शहरों में रहती है, जहाँ मिट्टी का क्षरण, मिट्टी का ढंक जाना और घटते हरे भरे स्थान टिकाऊ विकास के लिए बढ़ती चुनौतियाँ पेश कर रहे हैं। उन्होंने देशों से वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने, टिकाऊ भूमि-उपयोग के लिए योजनाओं को बढ़ावा देने और शहरी मिट्टी की बहाली में तेजी लाने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित