ढाका (बंगलादेश) , नवंबर 24 -- भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।
ढाका के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में खेले गये फाइनल में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 के स्कोर से हराया।
भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह लगातार दूसरा विश्वकप है। इससे पहले 2012 में बिहार के पटना में हुए पहले एडिशन में ईरान को फाइनल में हराकर जीत दर्ज की थी।
टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान बंगलादेश, चीनी ताइपे, जर्मनी, ईरान, केन्या, नेपाल, पोलैंड, थाईलैंड, युगांडा और ज़ांज़ीबार ने भाग लिया।
भारतीय टीम अपने शुरुआती तीन ग्रुप मैच जीतकर महिला कबड्डी विश्वकप के सेमी-फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बनी। भारत ने ईरान को 33-21 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई।
वहीं ग्रुप स्टेज में भी बिना हारे रहने वाली चीनी ताइपे ने सेमी-फ़ाइनल में मेजबान बंगलादेश को हराकर फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित