झुंझुनू , नवम्बर 11 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा में बाइपास रोड पर ओटजू के पास सोमवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल पर सवार दो युवक घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भिवानी निवासी रवि कुमार और प्रदीप अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से उनकी मोटर साइकिल टकरा गयी। इससे दोनों घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद रवि कुमार को झुंझुनू भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित