कबीरधाम, अक्टूबर 06 -- ) छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी स्थित रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल बताई जा रही हैं। हादसे में घायल लोगों को डॉयल 112 की मदद से बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित