नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाने वाली और देश विरोधी बयान देने वाली चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिचेल बैचेलेट को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान करना भारत विरोधी तथा देश का अपमान है।
पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश विरोधी बयान देने वाली चिली की पूर्व राष्ट्रपति को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की मौजूदगी में इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान किया जाना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि उसकी रग रग में भारत विरोधी खून बह रहा है।
श्री भाटिया ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का डीएनए मुस्लिम-माओवादी हो गया है। इसमें अराजकता के प्रतीक माओवादी हैं और ये कानून की आधारशिला और हमारी संप्रभुता को नष्ट करने का कार्य करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का एक माओवादी संगठन की तरह कार्य करना और अपना नेटवर्क विदेश में भी फैलाना बेहद ही चिंताजनक बात है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित