नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- चिली की पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता मिशेल बेचेलेट को शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए 2024 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार समारोह बुधवार को यहां जवाहर भवन राजेंद्र प्रसाद रोड में आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की अध्यक्षता वाले अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने प्रमुख मानवाधिाकर कार्यकर्ता तथा चिली की पूर्व राष्ट्रपति को मिशेल बाचेलेट को 2024 के लिए इस पुरस्कार के चुना था। उन्हें कल यहां आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांघी सहित कई प्रमुख नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित