नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय नेदो दिन में चौथी बार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से यहां मुलाकात की और बिहार विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हुयी बैठकों के बाद दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गयी है। श्री राय गुरुवार को तीन बार और आज फिर श्री पासवान से मिलने उनके सरकारी आवास गये। भाजपा आलाकमान ने श्री पासवान को मनाने की जिम्मेदारी श्री राय को सौंपी हैं।
श्री पासवान ने श्री राय से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "बहुत सकारात्मक तरीके से चर्चा हुई है। अंतिम दौर में बात पहुंच चुकी है। जल्द ही आपको पता चल जायेगा कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। हमारा मकसद हर एक छोटी बात पर विस्तृत चर्चा करना था, ताकि बाद में गठबंधन के भीतर कोई विवाद या मतभेद न हो। यह प्रक्रिया अच्छे से चल रही है।"उन्होंने यह भी कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खड़े हैं, वहां उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं है।
श्री राय ने कहा कि श्री पासवान के साथ मुलाकात बेहद सकारात्मक रही। उन्होंने कहा, "सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। "श्री राय कल पूर्वाह्न श्री पासवान से मिलने उनके आवास पर गये थे, लेकिन उनसे मुलाकात भी नहीं हो पायी थी और वह उनकी मां से मिल कर लौट गये थे। इस दौरान श्री पासवान मंत्रालय में थे। इसके कुछ देर बाद श्री राय फिर उनके आवास पर गये और दोनों नेताओं की बातचीत हुई। भाजपा नेता इसके बाद सीधे पार्टी के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले और उसके बाद रात में दोनों नेता श्री पासवान से मिलने गये। तीनों नेताओं के बीच लगभग 25 मिनट तक चर्चा चली।
सूत्रों ने बताया कि राजग जल्द की बिहार में सीटों के बंटवारे की घोषणा कर सकता है।
गौरतलब है कि श्री पासवान सीट बंटवारे के मुद्दे पर नाराज चल रहे हैं। भाजपा उन्हें मनाने की लगातार कोशिश कर रही है। सूत्रों के अनुसार श्री पासवान 35-40 सीटें मांग रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उन्हें केवल 22-24 सीटें देने पर सहमत है। विशेष रूप से बखरी, शाहपुर कमाल, बेगूसराय रीजन और खगड़िया की कुछ सीटों को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित