पटना , जनवरी 16 -- राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना कांड के त्वरित उद्भेदन को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को अहम कदम उठाते हुये विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।
इस कांड के अनुसंधान का पर्यवेक्षण पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय क्षेत्र, पटना स्वयं करेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक, नगर पूर्वी करेंगे। एसआईटी में एक महिला पुलिस उपाधीक्षक, एक पुरुष पुलिस उपाधीक्षक, एक महिला पुलिस निरीक्षक और एक पुरुष पुलिस निरीक्षक को शामिल किया गया है। आवश्यकता अनुसार अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक और सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी भी एसआईटी में सम्मिलित किये जायेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि वे स्वयं अपनी निगरानी में कांड के अनुसंधान की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे, जिससे मामले का शीघ्र और निष्पक्ष उद्भेदन सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई से पीड़ित को न्याय दिलाने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने में तेजी आयेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित