सतना , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उस व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्रकूट के पालदेव गांव के मौराध्वज मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह के समय एक व्यक्ति का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित