चित्रकूट , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के कर्वी क्षेत्र में लुई ब्रेल महोत्सव का उद्घाटन जिला अधिकारी पुलकित गर्ग ने किया। अंतर्गत स्थित दृष्टि संस्था के नेतृत्व में महोत्सव में गत वर्ष की विजेता इकरा सिद्दीकी को श्री गर्ग ने जलती हुई मशाल दी। इकरा ने मशाल के साथ कैंपस का चक्कर लगाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्था में आकर वह अविभूत हैं। यहां पर बच्चों की शिक्षा के साथ जिस तरह उन्हें स्वरोजगार की भी शिक्षा दी जा रही है यह अति महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि पांच प्रदेशों की दृष्टि बाधित बालिकाओं ने जिस उत्साह के साथ यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उससे वह अविभूत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित