चित्रकूट , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट जहां प्रभु श्री राम ने अपने वनवास के साढे 11 वर्ष बिताए थे में आज प्रातः काल से छोटी दीपावली मे 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी परिक्रमा मार्ग पर लाल कारपेट बिछायी है श्रद्धालुओं ने दी गई सुविधा के लिए मुख्यमंत्री की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की यह संख्या कल बढ़कर 20 से 25 लाख तक हो जाएगी और दीपावली के दिन यह संख्या 40 लाख से भी ऊपर पहुंचाने की संभावना व्यक्त की गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल महिला पुलिस बल चार मेला स्पेशल ट्रेन 200 अतिरिक्त बसें के अतिरिक्त पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया है जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा और बेहतर सेवा के तमाम सारे इंतेजामत विभिन्न विभागों को सौंप गए हैं जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा और पुलिस अधीक्षक ए के सिंह लगातार मेला क्षेत्र में अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण करने में लगे हैं।
पूरे मेला क्षेत्र को तमाम सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के साथ सजाया भी गया है चार गेट बनाए गए हैं और 20 से अधिक पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित