भोपाल , दिसंबर 18 -- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गुरुवार को राजधानी के चिनार पार्क में "स्मार्ट मीटर: बिजली की बचत और खपत पर नियंत्रण हुआ आसान" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शहर के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 185 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग (कक्षा 5 से 6) में मिष्ठी दुबे (शारदा विद्या मंदिर, भोपाल) ने प्रथम, प्रयाग सिंह राजपूत (कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटरा) ने द्वितीय, आरोही मिश्रा (सेंट जोसेफ कोएड स्कूल) ने तृतीय तथा मतीबाह खान (कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भेल) ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग (कक्षा 7 से 8) में आरोही चौरसिया (सेंट जोसेफ कोएड स्कूल) को प्रथम, नायसा यादव (कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को द्वितीय, रिद्धिमा महाराणा (कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को तृतीय तथा इशानी अग्रवाल (कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को सात्वंना पुरस्कार प्रदान किया गया।

कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए घोषित रनिंग ट्रॉफी इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कार्मल कान्वेंट स्कूल, बीएचईएल को प्रदान की गई। निर्णायक मंडल में डॉ. कीर्ति सिंह (गीतांजलि कॉलेज) तथा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक एन.के. भोगल शामिल रहे।

पुरस्कार वितरण मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (पीडीटीसी) अनिल खत्री, मुख्य महाप्रबंधक (भोपाल क्षेत्र) ब्रजभान सिंह परिहार, महाप्रबंधक (शहर वृत्त) प्रदीप सिंह चौहान तथा उपमहाप्रबंधक (दक्षिण) शहर संभाग राकेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला। जूनियर वर्ग की प्रथम विजेता मिष्ठी दुबे ने ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए स्मार्ट मीटर को उपयोगी बताया। वहीं सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता आरोही चौरसिया ने कहा कि स्मार्ट मीटर से पारदर्शी बिलिंग होती है और दिन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली खपत पर 20 प्रतिशत की छूट का लाभ भी मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित