चित्तौड़गढ़ , जनवरी 08 -- राजस्थान में चितौड़गढ सदर थाना क्षेत्र में हफ्ता वसूली करने वाले गिरोह के सदस्यों का पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल पर जुलूस निकाला।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दो दिन पूर्व शहर के सेंथी क्षेत्र स्थित राजीव गांधी पार्क के बाहर पानी पूरी की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति पर क्षेत्र के बदमाशों ने हफ्ता नहीं देने पर मारपीट की और रेहडी में तोड़फोड़ करके जमकर आतंक मचाया। बदमाशों ने रेहड़ी वाले की पत्नी के साथ भी मारपीट की। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात बदमाश मोहन गुर्जर के गिरोह के बदमाश दीपेश गमेती, घनश्याम गिरी, दीपक जायसवाल और उदयलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। आज इन चारों का घटनास्थल पर लोगों से माफी मांगते हुए जुलुस निकाला गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गिरोह के पंद्रह बदमाशों को नामजद किया है। ये लम्बे समय से यहां दहशत फैलाकर व्यापारियों और रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूली कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित