चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 29 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित एक गोदाम से कृषि विभाग ने शनिवार को बड़ी मात्रा में संदिग्ध यूरिया बरामद किया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कृषि विभाग आयुक्तालय के निर्देश पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कृषि अधिकारियों का एक दल गठित किया। दल ने निम्बाहेड़ा उपखण्ड के ग्राम मांगरोल स्थित रानीखेड़ा निवासी अनिल आंजना के गोदाम पर छापा मारकर 420 बैग संदिग्ध यूरिया बरामद किया। इनमें 160 बैग संदिग्ध यूरिया, 50 बैग इफको यूरिया, 60 बैग उत्तम यूरिया एवं 150 बैग किसान यूरिया के बैग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभिन्न कंपनियों के करीब 550 खाली बैग भी पाए गए। प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि विभिन्न ब्रांडों के बैगों को पुनः भरकर तकनीकी यूरिया में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था, जो गैरकानूनी है। दल ने मौके पर ही नमूना लेकर संदिग्ध सामग्री जब्त कर ली।

कार्रवाई के दौरान फर्म के प्रतिनिधि तख्त सिंह मौजूद रहे, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित