चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 29 -- राजस्थान के चितौड़गढ़ शहर में सूने मकानों एवं दुकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि सदर एवं कोतवाली थाना क्षेत्रों के सूने मकानों और दुकानों में पिछले एक महीने में हुई बड़ी चोरी नकबजनी की घटनाओं पर उपजे जन आक्रोश को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में विशेष दलों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि इन दलों ने लम्बी जांच के बाद आरोपी निशार मोहम्मद, इमरान उर्फ इरफान मोहम्मद, अभिषेक दमामी , जगदीश जटिया और मध्यप्रदेश के धार जिला निवासी राजसिंह सिक्ख को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ के बाद उन्होंने शहर मे चोरी की पांच बड़ी वारदातें करना स्वीकार किया। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित