चित्तौड़गढ़ , नवंबर 27 -- राजस्थान में चितौड़गढ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फल व्यवसायी से पांच करोड़ की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है। धमकी रोहित गोदारा गिरोह की ओर से कथित विदेशी नंबर से दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गांधीनगर नगर निवासी गोल्डमैन के नाम से चर्चित फल व्यवसायी कन्हैयालाल खटीक ने बुधवार शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पिछले कुछ दिनों से विदेशी नंबरों से उसे काल किये जा रहे थे, अब उन्हें व्हाट्सअप के जरिये विदेशी नंबर से ही वाइस मैसेज भेजकर धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये की मांग की गयी है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने खटीक के आवास एवं उसके साथ सुरक्षा गार्ड लगाए है और मामले की जांच की जा रही है।
खटीक फल का थोक व्यवसाय करता है और हर समय करीब ढाई किलो सोने के आभूषण धारण करके घूमता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित